ट्रेनों में दीपावली की अभी से बुकिंग शुरू

इंदौर। घरों में राखी की तैयारियों चल रही हैं, लेकिन दीपावली पर घर जाने के लिए यात्रियों ने अभी से टिकट बुक करा लिए हैं। इसी कारण दीपावली से पहले इंदौर आने और दीपावली के बाद इंदौर से जाने वाली कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों में रेलवे का कम्प्यूटर वेटिंग का आंकड़ा दिखाने लगा है। मुंबई-पुणे जैसे रूट पर स्थिति ज्यादा खराब है। एसी के साथ स्लीपर कोच भी अभी से पैक होने लगे हैं। रेलवे यात्रियों को 120 दिन पहले रिजर्वेशन कराने की सुविधा दे रहा है, इसी कारण यात्री पहले से टिकट बुक करवा रहे हैं।

पुणे-मुंबई से आने वाले परेशान
हमेशा की तरह इस बार भी पुणे-इंदौर और मुंबई-इंदौर रूट पर सबसे ज्यादा वेटिंग है। 27 अक्टूबर को पुणे से इंदौर आने वाली ट्रेन की स्लीपर श्रेणी में वेटिंग का आंकड़ा 303 और 28 अक्टूबर को आने वाली पुणे-इंदौर ट्रेन में वेटिंग 400 के पार पहुंच चुकी है। 28 अक्टूबर को मुंबई से इंदौर आने वाली अवंतिका एक्सप्रेस की स्लीपर श्रेणी में वेटिंग 290 को पार कर चुकी है।

पुणे-मुंबई रूट की ट्रेनों के हाल
-19312 इंदौर-पुणे एक्सप्रेस- 1 नवंबर को इंदौर से पुणे जाने वाली ट्रेन के स्लीपर, थर्ड एसी और सेकंड एसी श्रेणी में वेटिंग लग चुका है। इसी तरह 5 नवंबर को जाने वाली इंदौर-पुणे एक्सप्रेस के भी तीनों श्रेणियों में वेटिंग है।

-19311 पुणे-इंदौर एक्सप्रेस- 26 अक्टूबर को पुणे से इंदौर आने वाली ट्रेन की स्लीपर, थर्ड एसी और सेकंड एसी श्रेणी में वेटिंग।

-22944 इंदौर-पुणे एक्सप्रेस- 31 अक्टूबर (दीपावली के अगले दिन) को इंदौर से पुणे जाने वाली ट्रेन की स्लीपर श्रेणी में आरएसी और एसी श्रेणी में वेटिंग। 2 नवंबर को भी यही हाल है। एसी श्रेणी में वेटिंग तो है ही, स्लीपर श्रेणी में वेटिंग का आंकड़ा 100 के पार जा चुका है। 3, 4 और 6 नवंबर को ट्रेन की स्लीपर, सेकंड और थर्ड एसी श्रेणी में वेटिंग है।

-22943 पुणे-इंदौर एक्सप्रेस- 25 अक्टूबर को पुणे से इंदौर आने वाली ट्रेन के सेकंड और थर्ड एसी में वेटिंग है जबकि स्लीपर में बर्थ उपलब्ध है। 27 अक्टूबर को थर्ड एसी में 125 और सेकंड एसी में 27 और स्लीपर में 303 की वेटिंग है। 28 अक्टूबर को थर्ड एसी में वेटिंग का आंकड़ा 166, सेकंड एसी में 41 और स्लीपर में 401 तक जा पहुंचा है। 29 अक्टूबर को भी तीनों श्रेणियों में वेटिंग है। 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को भी एसी श्रेणी में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा।

-12962 इंदौर-मुंबई अवंतिका एक्सप्रेस- 31 अक्टूबर को इंदौर से मुंबई जाने वाली अवंतिका एक्सप्रेस के सेकंड एसी में वेटिंग और थर्ड एसी में आरएसी लग गया है। हालांकि इस दिन की स्लीपर श्रेणी में 100 से ज्यादा बर्थ उपलब्ध हैं। 1 नवंबर को जाने वाली ट्रेन के सेकंड एसी, थर्ड एसी और स्लीपर श्रेणी में वेटिंग है। 2 नवंबर को भी तीनों श्रेणियों में मुंबई जाने वालों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे। 3 और 4 नवंबर को सेकंड और थर्ड एसी में वेटिंग लग चुका है। 5 नवंबर की ट्रेन में सेकंड एसी और थर्ड एसी में वेटिंग जबकि स्लीपर श्रेणी में आरएसी टिकट मिल रहे हैं।

-12961 मुंबई-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस- 26 अक्टूबर को मुंबई से इंदौर आने वाली अवंतिका एक्सप्रेस की सेकंड और थर्ड एसी में वेटिंग लग चुका है जबकि स्लीपर श्रेणी में आरएसी है। 27 अक्टूबर को सेकंड एसी में 16, थर्ड एसी में 92 और स्लीपर में 162 वेटिंग है। 28 अक्टूबर को सेकंड एसी में 39, थर्ड एसी में 143 और स्लीपर में 291 की वेटिंग है। 29 अक्टूबर को भी तीनों श्रेणियों में वेटिंग है।

-12227 मुंबई-इंदौर दुरंतो एक्सप्रेस- 27 अक्टूबर को इंदौर आने वाली ट्रेन की फर्स्ट, सेकंड और थर्ड एसी श्रेणियों में वेटिंग है और अब कन्फर्म बर्थ नहीं मिल रही।

शिप्रा-पटना-कोचूवेली भी भरने लगी
-19313 इंदौर-राजेंद्रनगर (पटना) एक्सप्रेस- 26 अक्टूबर को पटना जाने वाली ट्रेन की स्लीपर, थर्ड एसी और सेकंड एसी में वेटिंग है। 2 नवंबर को जाने वाली ट्रेन की एसी श्रेणी भी पैक हो गई है और स्लीपर की वेटिंग 120 तक जा पहुंची है।

-19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस- 29 अक्टूबर को इंदौर से जाने वाली ट्रेन की सभी श्रेणियों में वेटिंग है।

-19332 इंदौर-कोचूवेली एक्सप्रेस- 1 नवंबर को इंदौर से जाने वाली ट्रेन की स्लीपर, थर्ड एसी और सेकंड एसी श्रेणियों में वेटिंग है।

-22911 इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस- 1 नवंबर को इंदौर से जाने वाली शिप्रा एक्सप्रेस की सेकंड एसी और थर्ड श्रेणी में वेटिंग व स्लीपर में आएसी लग गया है। सेकंड एसी श्रेणी में 3 और 11 नवंबर को भी वेटिंग है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !