
जन्माष्टमी के मौके पर लखनऊ के पत्रकारों को अपने घर लंच का न्योता देकर बैठक करके सीएम ने यह पहल की. बिना मोबाईल और कैमरे के हुई इस बैठक में करीब घंटे भर तक पत्रकारों से अखिलेश ने बातें की. मौका मिलते ही पत्रकारों ने भी अपनी शिकायतें बताई. कुछ पत्रकारों ने अपने मन की बात की तो कुछ ने अखिलेश यादव को अच्छे काम की बधाई भी दी.
बैठक में पत्रकारों ने कहा अगर घर मिल जाए तो जिंदगी आसान हो जाएगी, जबकि कुछ पत्रकारों ने पेंशन की योजना लागू करने की मांग की. अखिलेश यादव ने भी घोषणा कर दी कि आप सबको लखनऊ में फ्लैट दिया जाएगा. मैंने अफसरों से कह दिया है, अगले पंद्रह दिनों में नियम बना दिया जाए. बता दें कि मुलायम सिंह के समय भी पत्रकारों को जमीन दी गई थी.