
मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान अपने वकील साथियों के साथ नितिन मिश्रा ने एसपी तिलक सिंह को आवेदन देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। नितिन मिश्रा ने एसपी को बताया कि 23 जुलाई को शहर के एक सरकारी स्कूल में वृक्षारोपण के दौरान मंत्री जयंत मलैया ने एक भगवान रामनाम लिखे दुपट्टे से अपने हाथ पोछे जिसका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
इस घटना के विरोध स्वरूप जब मैंने पुतला दहन करने की सूचना कोतवाली पुलिस को देना चाही और काेतवाली पहुंचा तो वहां मुझे बैठा लिया गया। और धोखे से गाड़ी में बैठाकर जेल भेज दिया गया। मेरे विरुद्ध धारा 151 भादवि की कार्रवाही भी विधि अनुकूल नहीं है। अत: निवेदन है कि समस्त कार्यवाही की जांच कराई जाए एवं पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस मौके पर बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं की मौजूदगी रही।