
मध्य प्रदेश में दलित आईएएस अफसर रमेश थेटे व शशि कर्णावत के मसले पर उन्होंने कहा कि वे जल्द ही इस मसले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात करेंगे। आठवले रविवार को भोपाल में है यहां उनका पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मान किया जा रहा है।
बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया महाराष्ट्र में सक्रिय है एवं दलितों की राजनीति करती है। इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले को मोदी मंत्रीमंडल में राज्यमंत्री बनाया गया है। एनडीए में इस पार्टी को बसपा के विकल्प के तौर पर आगे बढ़ाया जा रहा है।