संपन्न दलितों को आरक्षण पर विचार किया जा सकता है: आठवले

भोपाल। केंद्रीय मंत्री रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने रविवार को भोपाल में थे। यहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि वह प्रमोशन में आरक्षण के समर्थक हैं। हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि इस वर्ग के आर्थिक रूप से संपन्न लोगों को आरक्षण देने या न देने पर आगे विचार किया जा सकता है। वह सुप्रीम कोर्ट की हर बात नहीं मान सकते।

मध्य प्रदेश में दलित आईएएस अफसर रमेश थेटे व शशि कर्णावत के मसले पर उन्होंने कहा कि वे जल्द ही इस मसले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात करेंगे। आठवले रविवार को भोपाल में है यहां उनका पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मान किया जा रहा है।

बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया महाराष्ट्र में सक्रिय है एवं दलितों की राजनीति करती है। इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले को मोदी मंत्रीमंडल में राज्यमंत्री बनाया गया है। एनडीए में इस पार्टी को बसपा के विकल्प के तौर पर आगे बढ़ाया जा रहा है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !