भाजपा तिरंगा यात्रा के प्रभारियों की घोषणा

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी और भोपाल नर्मदापुरम संभाग के पदाधिकारियों, विधायकों, सांसदों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य राष्ट्रवाद की भावना का जन-जन में संचार करना है। 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 9 अगस्त को भाबरा पहुंचकर अमर शहीद श्री चन्द्रशेखर आजाद की जन्म स्थली पर नमन कर क्रांतिकारी आजाद के प्रति श्रृद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसी के साथ तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम देशव्यापी आरंभ होंगे। पूर्व में श्री कैलाश जोशी ने पदाधिकारियों के साथ महापुरूषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया और दीप प्रज्जवलित किया। 

बैठक में वरिष्ठ नेता श्री माखन सिंह चैहान, श्री बाबूलाल गौर, डॉ. गौरीशंकर शेजवार, श्री मेघराज जैन, श्री सरताज सिंह, पार्टी पदाधिकारी श्री अरविंद भदौरिया, श्री विजेश लूणावत, श्री मनोरंजन मिश्रा, श्री तपन भौमिक, सांसद श्री आलोक संजर, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, वरिष्ठ नेता श्री रामकिशन चैहान, श्री शिव चैबे, श्री कमल पटैल, श्री रघुनंदन शर्मा, डॉ. हितेष वाजपेयी, श्री संजय खौचे, डाॅ. दीपक विजयवर्गीय, श्री सूर्यप्रकाश मीणा सहित जिला पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। बैठक का संचालन श्री तपन भौमिक ने किया।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!