कांग्रेस ने ट्वीट कर दिया राजीव गांधी का दंगे वाला बयान

नईदिल्ली। आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती है। यूं तो गांधी परिवार भाजपा के निशाने पर रहता है परंतु ऐसे अवसरों पर भाजपा भी खामोश हो जाती है, लेकिन कांग्रेस के अधकचरा नेताओं का क्या करें। पश्चिम बंगाल कांग्रेस के ने इस अवसर पर राजीव गांधी का दंगे वाला बयान ट्वीट कर दिया। बवाल मचा तो डीलिट कर दिया, लेकिन इससे क्या, तीर कमान से निकल चुका था। अब आग बरसा रहा है। 

बात 1984 की है, जब प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देशभर में सिख विरोधी दंगे चल रहे थे। उन दिनों राजीव गांधी ने बयान दिया था 'जब बड़ा पेड़ गिरता है तो जमीन हिलती है।' उनके इस बयान को सिख दंगों को जायज ठहराने के रूप में देखा जाता है। 

राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने यही शीर्षक ट्वीट कर डाला। बस फिर क्या था। पूरा रंग ही काला हो गया। अब कांग्रेस निशाने पर है। विरोधियों का कहना है कि पुराने घाव हरे करने के लिए ऐसा किया गया है। याद दिला दें, पंजाब में इन दिनों विधानसभा चुनाव की तैयारियां चल रहीं हैं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!