
ऐसी घटनाएं फिर न हों तो दें शाबाशी
आरोपियों की गिरफ्तारी पर रेणुका ने कहा कि एक्शन बहुत देर बाद लिया गया। उन्होंने कहा कि शाबाशी तब देनी चाहिए जब इस तरह की घटनाएं भविष्य में न हों। रेणुका ने कहा कि हर रोज अखबार रेप की घटनाओं से भरे होते हैं। सुबह उठते ही रेप की घटनाओं पर बात होती है, हम इन चीजों से परेशान हो चुके हैं।
हाईवे पर हुई थी मां और बेटी से दरिंदगी
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हाईवे पर मां और बेटी से शराब के नशे में बावरिया गैंग के बदमाशों ने गैंगरेप किया था। पुलिस ने तीन आरोपी पहले पकड़े थे, सोमवार को फिर तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। इस घटना के बाद यूपी पुलिस के अफसरों पर गाज गिरी थी और सरकार की काफी किरकिरी हुई थी।