दिल्ली में पाकिस्तानी हाई कमिश्नर ने भी दिया कश्मीर पर विवादित बयान

नईदिल्ली। भारत में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर अब्दुल बासित ने भी अपने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सुर में सुर मिलाते हुए कश्मीर विरोधी बयान जारी किया है। बासित ने कहा है कि 'इस साल की जश्न-ए-आजादी हम कश्मीर की आजादी के नाम करते हैं।'

Is saal ki Jashn‑e‑Azadi hum Kashmir ki Azadi ke naam karte hain- Pakistan High Commissioner Abdul Basit in Delhi pic.twitter.com/gInZLqZ60a
ANI (@ANI_news) August 14, 2016

बासित ने ये भी कहा कि पाकिस्तान हमेशा से भारत के साथ रिश्ते सुधारने की कोशिश करता रहा है। अब्दुल बासित का ये बयान सुषमा स्वराज के उस दो टूक जवाब के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि आतंकवाद के प्रायोजकों के साथ कश्मीर के मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं होगी।

भारत का आम नागरिक इस तनाव से मुक्ति पाना चाहता है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पाकिस्तान और कश्मीर के प्रति अपनी सरकार की स्थिति स्पष्ट करेंगे। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !