
ओरछा के भाजपा नेता एवं राष्ट्रीय कवि संगम के प्रदेश अध्यक्ष सुमित बताते हैं कि कुंडेश्वर में पुलिस चौकी खोलने की मांग बहुत पुरानी है। इस मांग को गाहे बगाहे सभी दलों के लोग करते आए हैं। आम जनता ने भी कुंडेश्वर में पुलिस चौकी की मांग की है। जब से भाजपा सत्ता में आई है, संगठन के लोग भी यहां पुलिस चौकी के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसी का नतीजा रहा कि 22 जुलाई को कुण्डेश्वर में पुलिस चौकी खोलने का ऐलान किया गया।
मजेदार बात तो यह है कि 22 जुलाई को घोषणा हो जाने के बाद 26 जुलाई को कांग्रेस इसी चौकी को खोलने की मांग लेकर ज्ञापन देने पहुंच गई। टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक महोदय को गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। लोग सिर्फ यह सोच रहे हैं कि मांग पूरी होने के बाद ज्ञापन का क्या तात्पर्य निकाला जाए।