
जानकारी के अनुसार पाटन जनपद पंचायत की सीईओ सविता कामले ग्राम पंचायत गुरु पिपरिया के सचिव भैयाजी पटैल से सड़क निर्माण के भुगतान के बदले पांच हजार रुपये की रिश्वत मांग रही थीं। जिसकी शिकायत सचिव ने लोकायुक्त जबलपुर से कर दी।
शिकायत की जांच के बाद कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त की टीम ने पाटन जनपद पंचायत कार्यालय के सीईओ कक्ष में सविता कामले को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।