शिवराज सिंह के दावे फेल, गर्भवती महिला को 6 किमी पैदल चलना पड़ा

भोपाल। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने भाषणों में अक्सर यह दावे करते हैं कि 'ऐसा नहीं होना दूंगा, वैसा नहीं होने दूंगा' लेकिन सत्ता में 12 साल पूरे कर चुकी शिवराज सरकार मप्र में जननी एक्सप्रेस की सुविधाएं तक बहाल नहीं कर पाईं है। छतरपुर में एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए 6 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। कभी कच्चे रास्ते तो कभी तालाब बन चुकी सड़कों से गुजरी महिला। 

महिलाओं का कहना है कि पास के गांव समरेठा से कई बार हेल्पलाइन नंबर और ड्राइवर को फोन लगाने के बाद भी जननी एक्सप्रेस वाहन नहीं पहुंचा। जब महिला का दर्द बढ़ने लगा तो कुछ महिलाओं की मदद से उसने जैसे-तैसे छह किमी का रास्ता तय किया। मुख्य मार्ग तक पैदल पहुंचकर गर्भवती महिला को एक ऑटो की मदद से अस्पताल तक पहुंचाया जा सका। 

अस्पताल पहुंचते ही महिला ने बच्चे को जन्म दिया। ऑटो नहीं मिलता तो रास्ते में ही डिलिवरी हो जाती। मामले की जानकारी मिलने के बाद अब सीएमएचओ जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !