
लेकिन उनका यह बयान बहुत लोगों को गले नहीं उतरा। राज्य के खेल मंत्री ईपी जयराजन ने इस बयान पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि पता नहीं उन्हें यह जानकारी कहां से मिली। वे ऐसे कानून के बारे में बात कर रहे हैं जो कि अस्तित्व में ही नहीं है।'
कानून के जानकारों के मुताबिक केवल घूरने भर से किसी पर मामला दर्ज नहीं किया जा सकता है। लेकिन अगर कोई व्यक्ति शब्दों, हावभाव और कृत्यों से किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार करता है तो उस पर मामला दर्ज किया जा सकता है।
ऋषिराज सिंह के बयान पर सोशल मीडिया पर खिल्ली भी उड़ाई। एक यूजर ने पूछा, अगर कोई व्यक्ति 13-13 सेकंड करके कई बार घूरे तो उसका क्या होगा। एक अन्य ने पूछा, किसी व्यक्ति ने सनग्लासेज लगा रखे हो तो उसे कैसे पकड़ा जाएगा। एक अन्य ने कहा, 'अगली बार जब मैं किसी लड़की को देखूंगा तो अपने साथ टाइमर रखूंगा।'