
जानकारी के अनुसार जिले के लखेपुर स्कूल के पास शनिवार दोपहर को 12 छात्र और एक शिक्षक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इसकी चपेट में आए बच्चों को जोर का करंट लगा और उनके हाथ-पैर भी सुन्न हो गए। राहत की बात यह रही कि सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर हैं। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।
बताया जा रहा है कि बिजली गिरने के वक्त बड़ी संख्या में छात्र स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे। इस हादसे में वहीं छात्र घायल हुए, जो अपनी कक्षा से बाहर थे। यदि यह बिजली स्कूल भवन पर गिर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।