यूपी में एक्टिव हुईं प्रियंका गांधी, रायबरेली पहुंची | UP Election News

नईदिल्ली। यूपी चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकीं हैं। सपा, बसपा, भाजपा समेत सभी पार्टियों के कांसेप्ट क्लीयर हैं परंतु कांग्रेस में इलेक्शन लीडर कौन होगा, अभी भी संशय है। कयासों की सरगर्मियों के बीच प्रियंका गांधी अचानक एक्टिव हो गईं। वो रायबरेली पहुंची और कांग्रेस दिवंगत जिलाध्यक्ष के परिवार से मिलीं। 

कांग्रेस के सूत्रों ने यहां बताया कि जोरदार बारिश के बीच प्रियंका दिवंगत कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमाशंकर मिश्र (93) को श्रद्धांजलि देने के लिये केन्द्रीय कांग्रेस कार्यालय पहुंची। रेनकोट पहने प्रियंका ने मिश्र के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया।

बमुश्किल 10 मिनट तक रुकी प्रियंका ने इस दौरान मिश्र के बेटे प्रहलाद तथा अन्य परिजन से मुलाकात करके उनके प्रति संवेदना प्रकट की। उसके बाद वह दिल्ली लौटने के लिये लखनउ हवाई अड्डे रवाना हो गयीं। मालूम हो कि कांग्रेस की रायबरेली जिला इकाई के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्र (93) का सोमवार सुबह देहान्त हो गया। बेहद सक्रिय कार्यकर्ताओं में गिने जाने वाले मिश्र वर्ष 1999 से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!