
पुलिस ने दोनों ही बहनों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया पर जैसे ही इसकी सूचना दबंगों को मिली कि उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई। दबंग अस्पताल भी पहुंच गए और वहां भी पीड़िता और उसके परिवार को धमकाने लगे।
मामला प्रकाश नगर के गली नम्बर-2 का है। घटना के वक्त दोनों ही बहने अपने चचेरे भाई के लगन समारोह से लौट रही थी। पीड़िता का आरोप है कि गली में रहने वाले तीन युवक अक्सर इन के साथ छेड़छाड़ करते थे। विरोध करने पर युवकों ने छात्राओं के कपड़े भी फाड़ दिए।