Ujjain और Balaghat के अध्यापकों ने भोपाल में दिया धरना

भोपाल। आज दिनांक 8/7/16 को खेडापति हनुमान मंदिर लालघाटी भोपाल में उज्जैन और बालाघाट से आये जिला अध्यक्ष डॉ. कैलाश बारोड, प्रेम पंड्या जी के नेतृत्व में और उनकी टीम ने आकर क्रमिक अनशन/धरना दिया। उन्होंने कहा कि मान.शिवराज सिंह जी प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किस तरह अध्यापकों का शोषण किया जाय। कोई भी कसर नहीं छोड रहे। शासन प्रशासन से लेकर सभी बारी-2 से रोज नित नये आडर जारी कर रहे हैं। कभी एम शिक्षा मित्र, कभी 17 वर्षो से एक ही स्थान पर जमें अध्यापक, स्थानानतरण पालिसी का इंतजार कर रहे है। पूर्व शिक्षा मंत्री पारस जैन जी ने 15 जुलाई को लागू करने की बात कही, जिससे लंबे समय से स्थानानतरण पालिसी का इंतजार करते अध्यापक खुश थे कि 17 साल बाद वह अपने घर जाएगा।

लगभग 30-40 हजार अध्यापक अपने घरों से सैकडों किलोमीटर दूर है, परन्तु वर्तमान शिक्षा मंत्री. कुंअर विजय शाह जी ने अध्यापको की स्थानानतरण नीति को ही रोक दिया। इससे अध्यापको में शासन प्रशासन के प्रति उसमें बहुत रोष है। बहुत अध्यापको को अपनी जायज मांगो को लेकर धरने अनशन के लिए स्थान तक प्रशासन के द्वारा नहीं दिया जा रहा। 

प्रदेश का अध्यापक हनुमान जी की शरण में खेडापति हनुमान मंदिर में विगत 10 जून से धरने पर बैठा है, कि मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि दे। इससे सभी अध्यापक संवर्ग में आक्रोश बढ रहा है। अब प्रदेश का अध्यापक संयुक्त मोर्चा के माध्यम से ब्रजेश शर्मा, मनोहर दुबे, राकेश नायक जी और संयुक्त अध्यापक संघो के साथ, इस चुनाव तक अपने शिक्षा विभाग में संविलियन एक सूत्री मांग के साथ सभी अधिकारों के लिए अंतिम लडाई लडेगा और जल्दी ही विधानसभा घेराव के साथ चरण बद्ध आंदोलन सम्पूर्ण जिलें और भोपाल में होगें। 2017-18 तक शिक्षाविभाग में सिविलियन मोर्चा का अंतिम संकल्प लडाई है। 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!