
'द टाइम्स ऑफ इंडिया' ने बताया है कि हमलावरों में से एक रोहन इम्तियाज़ बांग्लादेश की सत्ताधारी आवामी लीग पार्टी के नेता के बेटे हैं। अख़बार के मुताबिक़़ उनके पिता एसएम इम्तियाज़ ने चार जनवरी को पुलिस में अपने बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
'द इंडियन एक्सप्रेस' ने बांग्लादेश के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी के हवाले से बताया है कि बीते महीने भारतीय खुफिया एजेंसियों ने बांग्लादेश को ढाका में इस्लामिक स्टेट के हमले के ख़तरे को लेकर आगाह किया था। हमले में मारी गई भारतीय छात्रा तारिषी के दोस्त फराज़ ने शायद इस वजह से अपनी जान कुर्बान कर दी कि वो उसे छोड़कर नहीं जाना चाहता था।