
हरभजन ने कहा, "शोएब ने मुझे बहुत गालियां दी हैं। वो हमारे साथ खाते और बैठते थे क्योंकि वो हमारे काफ़ी नजदीक थे, इसलिए वो शायद हमें हल्के में लेते थे। एक बार उन्होंने मुझे चुनौती दी कि मैं उनकी गेंद पर छक्का मारूँ और जब मैंने छक्का जड़ दिया तो वो देखते ही रह गए। इसके बाद उन्होंने लगातार दो बाउंसर फेंके, जिन्हें मैंने छोड़ दिया फिर उन्होंने मुझे गाली दी और मैंने भी जवाब दिया लेकिन खेल के बाद हम एक साथ बैठे और कुछ नहीं हुआ।"
हरभजन सिंह तेज़ गेंदबाज़ श्रीसंत को कथित तौर पर थप्पड़ मारने और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्र्यू सायमंड्स के साथ बहस को लेकर भी चर्चा में रह चुके हैं।