कलेक्टर को दुखड़ा सुनाने पहुंचे भगवान जगन्नाथ, पुलिस ने बेरिकेट लगा रोक दिया | Sagar News

सागर। मप्र में अफसरशाही तो भगवान से भी बड़ी हो गई है। भगवान जगन्नाथ खुद यहां कलेक्टर को अपनी समस्या बताने शिकायती आवेदन लेकर पहुंचे परंतु पुलिस ने बेरिकेट लगाकर उन्हें रोक दिया। कलेक्टर नहीं आए, अधिकारियों ने आवेदन लेकर आश्वासन दे दिया। 

दरअसल, बड़ा बाजार स्थित गोंण मंदिर का भवन जर्जर घोषित होने के बाद भी उसे गिराया नहीं जा रहा है। इसी मांग को लेकर ट्रस्ट ने भगवान स्वामी जगन्नाथ जी के रथ के साथ जा कर कलेक्टर के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की है। इस ज्ञापन में भवदीय के नाम और स्थान पर स्वामी जगन्नाथ जी का नाम लिखा है। 

देशभर में बुधवार को जब भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्राएं निकाली जा रही थी। तभी  बड़ा बाजार से रथ पर सवार होकर भगवान जगन्नाथ ट्रस्ट के लोगों के साथ कलेक्ट्रेट की तरफ ज्ञापन देने चल दिए।

जानकारी के अनुसार मंदिर के भवन के लिए नगर निगम द्वारा 2008 में जर्जर घोषित कर दिया गया था। लेकिन उसे अभी तक गिराया नहीं गया है। क्योंकि इस भवन में एक गरीब परिवार रहता है। ट्रस्ट चाहता है की उस परिवार की विस्थापन की उचित व्यवस्थता करवाकर उस भवन को गिरा दिया जाये इसी मांग को लेकर यह ज्ञापन सौंपा गया। 

मामले में पहले भी कई बार आवेदन कलेक्ट्रेट में देने के बाद तथा अन्य जगहों पर भी शिकायत करने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं की गई। ट्रस्ट के लोगों को मजबूरी में यह फैसला लेना पड़ा। मामले में प्रशासन के अधिकारियों का कहना है की पुरानी शिकायतों पर क्या कार्रवाई हुई इस को देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर के कार्यालय बाहर बेरिकेट लगाकर रथ को रोक लिया गया तथा कलेक्टर के कार्यालय के बाहर लगे बेरिकेट की दूसरी तरफ से ज्ञापन लिया गया। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!