
बुधवार को कुकवारा के शासकीय स्कूल का भवन अचानक ढह गया। हालांकि यहां राहत की बात ये रही कि इस दौरान कोई भी हताहत नहीं हुआ। बारिश के कारण बच्चे भी स्कूल में नहीं थे, यदि छात्र-छात्राओं के रहते हुए भवन ढहता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
गौरतलब है कि सागर में पिछले दो दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है। इस वजह से नदी नाले उफान पर आ गए हैं। नदियों का पानी पुलों के ऊपर से बहने लगा है, जिससे कई इलाके एक-दूसरे से कट गए हैं। वहीं शहरी इलाकों में भी घरों में पानी भर गया है।