Rampal Singh: PWD मिनिस्टर ने मांगी पुराने घाघ अफसरों की लिस्ट

भोपाल। लोक निर्माण विभाग में नए पदस्थ हुए मंत्री रामपाल सिंह ने अपने विभाग के दागदार अधिकारियों की लिस्ट मांगी है। यह खबर चर्चा में आ गई, क्योंकि पीडब्ल्यूडी विभाग भी परिवहन विभाग की तरह सरकार को दूध देने वाली गाय माना जाता है। यदि ईमानदारी से जांच की जाए तो पूरा विभाग ही साफ हो जाएगा। इस विभाग में ईमानदारी से काम करने वाले को कभी टिकने ही नहीं दिया गया। ऐसे में भ्रष्ट अधिकारियों की लिस्ट का मंत्रीजी क्या करना चाहते हैं। 

मंत्री रामपाल सिंह के नजदीकियों का कहना है कि वो विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों को लूप लाइन में डालने वाले हैं। वहीं ईमानदार अफसरों को फील्ड में भेजा जाएगा। इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की तैयारियां चल रहीं हैं। 

इस मामले में समझ यह नहीं आ रहा कि अब तक सिस्टम से कदमताल करके चलने वाले मंत्री रामपाल सिंह के तेवर अचानक तीखे क्यों दिख रहे हैं। यह सचमुच अपने विभाग को क्लीन करने की कार्रवाई है या कुछ और। राजनैतिक पंडितों की नजर अब इस मामले पर आकर टिक गईं हैं। देखते हैं मंत्रियों पर हावी हो चुकी अफसरशाही के बीच रामपाल सिंह अपने विभाग में अधिकारियों पर सचमुच लगाम लगा पाते हैं या नहीं। 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!