
पीएससी द्वारा सहायक प्राध्यापकों की भर्ती परीक्षा के लिए कई अभ्यर्थी ऐसे थे जिन्होंने दो विषय में नेट की थी या डबल पीएचडी थे। वे जिन विषयों में परीक्षा के लिए योग्य थे, उन्होंने फॉर्म भरें। कई अभ्यर्थियों ने तो दो फॉर्म जमा किए। इस मामले में सचिव मनोहर दुबे ने कहा जनरल स्टडीज का एक ही पेपर होगा। इसके नंबर अभ्यर्थी के विषय के साथ जुड़ जाएंगे।
27 अगस्त से होगी परीक्षा
एमपीपीएससी द्वारा सहायक प्राध्यापकों की भर्ती परीक्षा 27 अगस्त से 10 सितंबर तक होगी। ऑनलाइन परीक्षा के लिए इंदौर भोपाल सहित छह सेंटर बनाए गए है। 27 अगस्त को जनरल स्टडीज का पेपर होगा, यह सभी के लिए अनिवार्य है। इसके बाद विषयवार परीक्षा होगी। 2371 पदों के लिए होने वाली परीक्षा के लिए इंदौर के अलावा भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, सतना सेंटर बनाए हैं।