भारत का प्रशासनिक ताना बाना तोड़ना चाहता है अलकायदा | National News

नई दिल्ली। आतंकी संगठन अलकायदा ने भारत में यूरोप जैसे हमले योजना बनाई है। उसने भारत के मुसलमानों से अपील की है कि वो भारतीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की हत्या करें एवं भारत के सिस्टम को बर्बाद कर दें। 

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक अल कायदा की भारतीय उपमहाद्वीप के चीफ असीम उमर ने एक बयान भी जारी किया है। असीम उमर ने कहा, 'भारतीय मुस्लिमों को यूरोप की तर्ज पर 'अकेले हमले' करने के लिए आगे आना होगा और भारत में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की हत्या करनी होगी।' बता दें अल कायदा अपने ऑपरेशन के लिए पिछले दो सालों से भारतीयों को भर्ती करने की कोशिश कर रहा है।

संयोग से, अमेरिका द्वारा AQIS को ‘विदेशी आतंकवादी संगठन’ और उमर को 'वैश्विक आतंकवादी' की लिस्ट में शामिल करने के चार दिन बाद ये बयान सामने आया है। अमेरिका आधारित खुफिया एजेंसी एसआईटीई ने उमर के इस बयान को ट्रैक किया है। उमर के बयान के बाद भारतीय एजेंसियां भी सतर्क हो गई है, क्योंकि अल कायदा और आईएस भारतीयों को भर्ती करने की कोशिशें कर रहा है।

अल कायदा अकेले हमले के लिए नहीं जाना जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि उपमहाद्वीप में आईएस के उभरने के कारण अल कायदा ऐसे हमलों पर विचार कर रहा है। इस क्षेत्र में खासकर, भारत और बांग्लादेश में आईएस और अल कायदा दोनों खुद को स्थापित करने की कोशिश में लगे हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!