MP Housing Board: एक साल में जर्जर हो गए 300 मकान

Bhopal Samachar
भोपाल। AYODHYA EXTENSION एरिया में एक साल पहले बने 300 EWS मकान जर्जर हो गए हैं। इनकी छतों से पानी टपक रहा है और सामने भी पानी भरा हुआ है। परेशान रहवासी शुक्रवार को AYODHYA NAGAR स्थित हाउसिंग बोर्ड के दफ्तर पहुंच गए और नारेबाजी की। रहवासियों ने मकान निर्माण में भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए। 

रहवासी राजेश सिंह ने बताया कि पिछले साल ही यह मकान हाउसिंग बोर्ड ने उन्हें सौंपे हैं। अब तक कॉलोनी में आने की सड़क तैयार नहीं हुई है। बारिश में घर जाना संभव नहीं है। मकानों के सामने पानी भरा हुआ है। यही नहीं पास की कॉलोनी अहिंसा विहार का सीवेज भी इसमें मिल रहा है और यह आगे हथाईखेड़ा डेम में जाकर पानी को भी दूषित कर रहा है। सिंह ने कहा कि मकानों की छत से पानी टपक रहा है और दीवारों में नमी है। इससे करंट फैलने का खतरा है। 

उन्होंने आरोप लगाया कि घर के भीतर एक दरवाजा भी कम लगाया गया है। हाउसिंग बोर्ड के एक्जीक्युटिव इंजीनियर अजय तिवारी ने जवाब दिया कि उनके हिसाब से काम नहीं हो सकते, बोर्ड अपनी गति से काम करेगा। उन्होंने बताया कि मकान 2012-13 में बने हैं। सड़क के लिए हाल ही में टेंडर हुए हैं और काम चालू करा दिया है। पानी टपकने की शिकायत भी दूर की जा रही है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!