मुरैना। मुरैना में एक साधु वेषधारी बदमाश ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर विधवा महिला का गैंगरेप कर डाला। इससे पहले महिला को नशे का इंजेक्शन दिया गया जिससे उसकी हालत खराब हो गई। वारदात के बाद बदमाश महिला को स्टेशन पर छोड़कर भाग गए।
घटनाक्रम के मुताबिक गुरुवार सुबह कंट्रोल रूम को किसी ने महिला के होने की सूचना दी। महिला ने नशे की हालत में बताया कि रात आठ बजे के करीब स्टेशन पर उसके पास एक बाबा व दो अन्य लोग आए और उन्होंने नशे का इंजेक्शन लगा दिया। इसके बाद तीनों ने उसके साथ ज्यादती करना शुरू कर दिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गई। अस्पताल में महिला का उपचार किया गया।
महिला नहीं बता सकी क्यों आई मुरैना
जिला अस्पताल में जब महिला से पूछा गया कि वह मुरैना क्यों आई है और कब आई तो वह सही जवाब नहीं दे सकी। उसने बताया कि उसका पति मर चुका है। पहले उसने बताया कि वह तीन दिन पहले मुरैना आई थी और बाद में बोली वह रात में आठ बजे मुरैना आई है।
दो थानों के बीच में लटका मामला
महिला के खिलाफ ज्यादती करने को मामले में स्टेशन रोड व जीआरपी बीच में लटका हुआ है। स्टेशन रोड थाने के प्रभारी रामपाल सिंह जादौन का कहना है कि घटना रेलवे स्टेशन पर हुई है। इसलिए मामला जीआरपी का है। सूचना मिलने पर हमारी पुलिस गई थी और महिला को लेकर अस्पताल पहुंची। वहीं जीआरपी थाने के प्रभारी एचसी लाल ने बताया कि मामला खाकी बगीची का है। इसलिए मामला स्टेशन रोड थाने का है। इसलिए वहीं की पुलिस कार्रवाई करेगी।