श्रीनगर। आतंकी समर्थकों ने यहां हमला कर दिया है वो छुप छुपकर अमरनाथ यात्रियों, पुलिस और आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। उनके हमलों में कुल कितनी मौतें हो गईं, कहना मुश्किल हैं परंतु सरकार को अब तक 23 लाशें मिल चुकीं हैं। लाशों की तलाश जारी है, यह आंकड़ा लगातार बढ़ सकता है। आतंकी समर्थकों के हमलों में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए जबकि 300 से ज्यादा नागरिक घायल हो चुके हैं। मात्र 22 जिलों वाले जम्मू कश्मीर के 10 जिलों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
सरकार ने अलगाववादियों से मांगी मदद
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने कैबिनेट की बैठक कर हालात का जायजा लिया और सुरक्षा बलों के साथ झड़प में लोगों के मारे जाने पर दुख जताया। सरकार ने वादा किया कि सुरक्षा बलों की ओर से अनुचित ढंग से बल प्रयोग किया गया है तो उसकी जांच होगी।
सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे हिंसा भड़काने वालों के बातों में ना फंसे। मुख्यमंत्री ने हुर्रियत कांफ्रेंस सहित सभी अलगाववादियों और नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस जैसी मुख्यधारा की पार्टियों से अपील की है कि वे राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने में मदद करें।