INDORE: महिला SI का बेटा वीडियो बनाकर लड़कियों को ब्लैकमेल करता है

इंदौर। शहर के महिला थाना के बर्खास्त सब इंस्पेक्टर के बेटे पर एक युवती ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। आरोप है कि एसआई का बेटे उसे जाल में फंसाकर कई दिनों तक रेप किया। उसका वीडियो बनाकर उसे ब्लेकमेल कर दूसरे लोगों से संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। यही नहीं उसने कुछ और लड़कियों को भी अपने चुंगल में फंसाया हुआ है।

सोमवार को लसुडिया थाने पर एक युवती पहुंची, जिसने शिकायत में कहा कि महिला थाने की बर्खास्त सब इंस्पेक्टर ललिता तिवारी का बेटा अनुराग तिवारी से उसका दो साल पहले फोन के माध्यम से दोस्ती हुई थी। लगातार बात करने की वजह से दोनों की मुलाकाते होने लगी और दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे। इस दौरान अनुराग ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए।

आरोप है कि इसके साथ ही उसने वीडियो भी बना लिया। जिसके बाद वह वीडियो की एवज में ब्लेकमेल कर दूसरे लोगों से संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट भी की। पिछले कुछ दिनों से मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेल रही पीड़िता ने पुलिस की शरण ली। 

लड़की ने बताया कि अनुराग तिवारी ने कुछ और युवतियों को इस तरह से चुंगल में फंसाया हुआ है। लसुडिया पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए एमवाय अस्पताल भेजा है। फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्तार से दूर है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!