मोस्टवांटेड ने FB पर लिखा 'COMING SOON WITH DHAMAKA' और थानेदार को भून डाला

Bhopal Samachar
भोपाल। मप्र के ग्वालियर में कई दिन छुपा रहा राजस्थान का मोस्टवांटेड गैंगस्टर आनंदपाल सिंह ने एक दिन पहले फेसबुक पेज पर हथियारों के फोटो के साथ लिखा था 'कमिंग सून विद धमाका'. और इसके बाद उसी के गांव में थानेदार को एके-47 से भून डाला।

राजस्थान पुलिस जिस आंनदपाल की तलाश में हरियाणा, मध्यप्रदेश तक की खाक छान रही थी उसे इस पोस्ट के बाद भी ट्रेक नहीं किया जा सका। यही नहीं पुलिस टीम पर आनंदपाल के ही गांव में हमला किया गया और इसका इशारा भी आनंदपाल के फेसबुक पेज पर किया जा चुका था। 'कमिंग सून विद धमाका' वाले पोस्ट पर कमेंट किया गया था कि 'इलाका भी हमारा और धमाका भी हमारा होगा'

उल्लेखनीय है कि आनंदपाल के 20 जुलाई को किए गए पोस्ट के अगले ही दिन यानी गुरुवार की रात नागौर के सांवराद में पुलिस पर एके-47 से गोलियां बरसाई गई। इस फायरिंग में जसवंतगढ थानाधिकारी लादू सिंह जख्मी हो गए। पुलिस के अनुसार गोलियां बरसाने वाला आनन्दपाल ही था।

अब 25 गांवों में घर-घर सर्चिंग कर रही पुलिस
अदालत से पेशी भुगतने के बाद वापस जेल ले जाते समय कथित रूप से चालानी गार्ड की मिलीभगत से फरार हुए आनंदपाल सिंह और उसके गुर्गों की धरपकड़ के लिए जबरदस्त तलाशी अभियान छेड रखा है। तीन थानों के 25 गांवों में घर-घर उसकी तलाशी ली जा रही है। बता दें कि पुलिस ने शनिवार को कहा है कि नागौर जिले के जसवंतगढ़ थानाधिकारी लाडू सिंह अपराधियों की जिस जीप से चली गोली से घायल हुए उसमें कुख्यात फरार अपराधी आनंदपाल सिंह भी था और अभी वो इसी इलाके में कहीं छिपा हुआ है।

सभी रास्तों पर नाकाबंदी, पूरा इलाका सील
पुलिस ने कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह और उसके गुर्गो को पकडने के लिए सावरदा गांव और इसके आसपास के इलाके को सील कर सघन तलाशी अभियान चला रखा है। नागौर जिले में विशेषतौर से सांवरदा से जुड़े इलाकों में बिना जांच पड़ताल के किसी वाहन को आने जाने नहीं दिया जा रहा है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!