भोपाल। दालों के तीखे तेवर अब नर्म पड़ने लगे हैं। आवक बढ़ने से दालों के भाव में 15 रुपए तक की कमी दर्ज हो चुकी है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी घटेंगे। हफ्ते भर पहले जो तुअर दाल 140 रुपए में मिल रही थी, वह अब 125 से 130 रुपए किलो में बिक रही है। वहीं उड़द दाल 170 रुपए से घटकर 155 रुपए, चना दाल 110 रुपए से घटकर 100 रुपए, मसूर दाल 85 रुपए से घटकर 70 रुपए और मूंग दाल 85 से घटकर 75 रुपए किलो में बिक रही है।
दाम बढ़े तो खरीदी बंद हो गई
सरकारी संरक्षण प्राप्त जमाखारों को जनता ने अपने तरीके से जवाब देना शुरू कर दिया है। दालों के दाम बढ़े तो जनता से खरीदी ही बंद कर दी। यह रिकार्ड स्तर तक नीचे गई। कब तक दालों को गौदामों में सड़ाते। मजबूरन दालों को गोदामों से बाहर निकालना पड़ा। इधर आवक भी शुरू हो गई।
लोग दालरोटी नहीं दूध रोटी खाने लगे
दूध का उत्पादन अधिक होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में दाल की खपत कम हो गई है। इसके साथ ही बाजार में अब भरपूर मात्रा में दालें उपलब्ध हैं, ऐसे में आने वाले समय में दालों के भाव में मंदी की संभावना ज्यादा है।
रमाकांत तिवारी,
महामंत्री, कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स, भोपाल