पटना में पाक प्रायोजित प्रदर्शन, लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

नईदिल्ली। पाकिस्तान प्रायोजित प्रदर्शन अब केवल कश्मीर तक ही सीमित नहीं रह गए हैं। देश के दूसरे हिस्सों में भी होने लगे हैं। शुरूआत बिहार की राजधानी पटना से हुई है। यहां अशोक राजपथ पर जाकिर नाइक व ओवैसी के समर्थन में निकाले गए एक जुलूस में सरेआम पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इस दौरान पुलिस मूक दर्शक बनी रही।

जानकारी के अनुसार पटना में शुक्रवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने असदुद्दीन ओवैसी व जाकिर नाइक के समर्थन में जुलूस निकाला। जुलूस शहर के विभिन्न भागों से होते हुए अशोक राजपथ पहुंचा। इस दौरान भीड़ ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। जलूस में अन्य आपत्तिजनक नारे भी लगाए गए जो भारत विरोधी थे। 

याद दिला दें कि इन दिनों कश्मीर में पाक प्रायोजित प्रदर्शन का दौर चल रहा है। युवाओं को पुलिस पर पथराव के लिए पैसे दिए जा रहे हैं। प्रदर्शनकारी सेना और पुलिस को निशाना बना रहे हैं। खुलेआम पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं। पटना का प्रदर्शन इससे मिलता जुलता ही है। सवाल यह है कि कहीं यह पाकिस्तान की कोई नई रणनीति तो नहीं, भारत में साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की। सवाल यह भी है कि सरकार ऐसी ताकतों के खिलाफ विनम्र क्यों है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!