नई दिल्ली। लोकसभा में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का कश्मीर के संदर्भ में दिए गए बयान पर बवाल मचना शुरू हो गया है। दरअसल, सिंधिया ने अपने भाषण के दौरान 'रायशुमारी' शब्द का उपयोग किया है। वहां पाकिस्तान में काला दिवस मनाते हुए नवाज शरीफ ने भी 'कश्मीर में रायशुमारी' की मांग की है। दोनों 'रायशुमारियों' को एक भावार्थ के साथ समझा जा रहा और इसी के चलते सिंधिया अब निशाने पर हैं।
इस मामले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सिंधिया के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि कश्मीर में जनमत संग्रह की बात औचित्यहीन है। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।
सोशल मीडिया पर बात का बतंगड़ बन चुका है। सिंधिया के 'रायशुमारी' शब्द को देशविरोधी माना जा रहा है। इसे लेकर कई अभद्र टिप्पणियां भी सोशल मीडिया पर दर्ज हो रहीं हैं।
बवाल मचने के बाद सिंधिया ने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा है कि उन्होेंने सिर्फ कश्मीर पर सदन में विस्तृत चर्चा कराने की बात कही थी न कि कश्मीर की जनता के बीच रायशुमारी की।