
इसका जवाब सरकार यह दे रही है कि छह साल पहले मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की संभावना तलाशने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) से फिजिबिलिटी सर्वे कराया गया था, लेकिन प्रोजेक्ट की डीपीआर बनाने की प्रकिया लंबी होने के कारण प्रोजेक्ट जमीन पर नहीं उतर पाया है।
इसी तरह गौर ने पूछा है कि भोपाल में स्मार्ट सिटी की लोकेशन का चयन करने के लिए आम राय ली गई या नहीं? गौर का यह सवाल सरकार को परेशान करने वाला हो सकता है। दरअसल, गौर ने अपने प्रश्न में यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे शिवाजी नगर-तुलसी नगर के बारे में जानकारी चाहते हैं या फिर स्मार्ट सिटी के लिए तय टीटी नगर की लोकेशन के चयन को लेकर। हालांकि सरकार शिवाजी नगर-तुलसी नगर के चयन को लेकर की गई प्रक्रिया की जानकारी देने की तैयारी कर रही है।