मामा ! भांजों की थाली, किसने उड़ा ली

राकेश दुबे@प्रतिदिन। अपने को प्रदेश के बच्चों के मामा कहा कर ताली बटोरने वाले मामा अब मौन है। उनके भांजों की थाली उनके अपनों ने ही उड़ा ली है। हाल ही में उजागर हुए पोषणाहार घपले ने यह साबित कर दिया है कि मामा गफलत में थे। उन्हें गफलत में डालने वाले मजे कर रहे थे। कभी इस कौने से तो कभी उस कौने से स्कूल में बंटने वाले पोषणाहार में घटिया सामग्री के प्रदाय होने की खबरें आती थी और जाँच के नाम पर लीपापोती होती थी। अब तो ठोस खबर है कि भांजों की थाली पर किसने डाका डाला है। मामा चुप है। दलिया बनाने वालों ने मामा की बातों को भी दल दिया है। सरकारी स्कूलों में पोषणाहार कार्यक्रम चलता है, तो निजी स्कूलों में डिब्बाबंद खाने का सामन सुलभ है जिसकी और से सभी आँखे बंद है।

आश्चर्य है कि जिन स्कूलों में बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए अच्छे और पौष्टिक भोजन के बारे में बताया जाता है, वहीं की कैंटीन में या स्कूल के आसपास ऐसे खाद्य पदार्थ खुलेआम बिकते पाए जाते हैं। सच यह भी है कि बच्चे सिर्फ स्कूल कैंटीन में उपलब्धता की वजह से इस तरह की खाने-पीने की चीजों को लेकर आकर्षित नहीं होते, बल्कि उनके घरों के आसपास और खरीदारी की जगहों पर आसानी से मिलने वाले डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ उन्हें इस आदत से बचने नहीं देते। 

कई लोग व्यस्तता या वक्त बचाने के नाम पर, या फिर दिखावे के लिए घर में बने भोजन के बजाय डिब्बाबंद खाद्य को वक्त की जरूरत जरुर बताते हैं। यह बेवजह नहीं है कि स्कूली बच्चे धीरे-धीरे अनाज या दूसरे खाद्यान्न की जगह पौष्टिकता से दूर इन ब्रांडेड कहे जाने वाले खाद्य पदार्थों की ओर सहजता से आकर्षित होते हैं और कई बार जरूरत न होने पर भी इनका सेवन करते हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि राज्य सरकार राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश पर गंभीरता दिखाएंगी और भावी पीढ़ी की सेहत के सवाल की अब और अनदेखी नहीं होने देंगी। साथ ही मामा को अपनी चुप्पी तोडना होगी, मध्यप्रदेश एग्रोइण्डस्ट्रीज कारपोरेशन में जमे उनके अपने लोगों से पूछना होगा कि इस घपले के दौरान वे किस गफलत में थे। वैसे जिनके नामों पर पहले से दाग लगा हो उनके यहाँ गफलत में भी नही जाया जाता है।
श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।        
संपर्क  9425022703        
rakeshdubeyrsa@gmail.com
पूर्व में प्रकाशित लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!