
जावद थाना पुलिस के मुताबिक, मोरवन गांव में कारूलाल बंजारा की जमीन पर गोविंदराम बंजारा ने अवैध कब्जा कर लिया था। इस विवाद को लेकर हुई सुनवाई में कोर्ट ने कारूलाल को जमीन के कब्जे सौंपने के आदेश दिए थे। कोर्ट के आदेश पर जब प्रशासनिक अमला गांव में कब्जा हटाने पहुंचा तो अतिक्रमणकारी गोविंदराम बंजारा ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर तहसीलदार बीएल डाबी, गिरदावल लक्ष्मण सिंह चौहान सहित पुलिस पार्टी पर पथराव कर दिया।
पथराव के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने भागकर जैसे-तैसे जान बचाई, लेकिन उनके दो पहिया और चार पहिया वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके थे। सूचना मिलते ही आसपास के थानों से भारी पुलिस बल ने घटनास्थल पर पहुंचकर उपद्रवियों को खदेड़ा।