
पाकिस्तान के एक कस्बे डेरा अदमखेल में ऑटोमैटिक हथियार स्मार्टफोन से भी कम कीमत में आसानी से उपलब्ध हैं। यहां ऑटोमैटिक हथियार बेचने पर कोई रोक नहीं है। पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबीलाई कस्बे में क्लाशनिकोव ऐसे हथियारों की कई दुकानें हैं।
कितने में मिलते हैं हथियार
यहां हथियार बेचे ही नहीं, बनाए भी जाते है। यहां के एक व्यापारी की मानें तो वे विश्वप्रसिद्ध मशीनगन AK-47 की नकल बना सकते हैं और एक साल की गारंटी देते हैं। वे इस मशीनगन को मात्र 7 हजार रुपए में बेचते हैं। वहीं क्लाशनिकोव 14 हजार रुपए में ही मिल जाती है। रिवाल्वर, पिस्टल और ऐसे तमाम छोटे हथियार 500 रुपए तक बेच दिए जाते हैं। यहां सबकुछ नकली है लेकिन है गारंटीड।