पता नही मेरे भाग्य में क्या है: यशोधरा राजे सिंधिया

ग्वालियर। मध्य प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने एक बार फिर अपनी बेबसी जाहिर की है. खेल मंत्री ने कहा कि वह शिवपुरी में जान डालने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन वहां कुछ नहीं हो रहा है। शिवपुरी से विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने बुधवार को ग्वालियर में संवाददाताओं से चर्चा में कहा, 'शिवपुरी में जान डालने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन वहां कुछ नहीं हो रहा है। हर रोज मुझे सुनना पड़ रहा है, पता नही मेरे भाग्य में क्या है।'

यशोधरा राजे के मुताबिक, उनका विधानसभा क्षेत्र शिवपुरी पूरा खुदा पड़ा है। उनका कहना हैं कि 15 सड़कों के प्रोजेक्ट और बजट भी मंजूर हो गया लेकिन, कभी पीडब्लूडी तो कभी पीएचआई विभाग नई सड़क के निर्माण को लेकर आपत्ति लगा देता है, जिससे उनके विधानसभा क्षेत्र में बीते डेढ़ साल से कुछ भी नहीं हो पा रहा है।

करीब एक पखवाड़े पहले शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद यशोधरा राजे सिंधिया से उद्योग विभाग छीन लिया गया था। इसके बाद भी यशोधरा राजे सिंधिया काफी आहत महसूस कर रही थीं। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में खेल मंत्री ने कहा था, 'बाबू लोग मुझे पसंद नहीं कर रहे थे, क्योंकि उद्योग मंत्रालय पर बाबुओं के हावी होने की कोशिशों को मैं नाकाम करती रही हूं।'
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!