
मथुरा में पिछले 36 घंटे से लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। चारों ओर जलभराव की समस्या बन गयी है। गली, मोहल्ले हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है। यही नहीं बाजार और पुलिस थाने भी जलमग्न हो गए हैं। हाईवे कोतवाली परिसर में चारों ओर पानी ही पानी भरा हुआ है। हाईवे कोतवाली परिसर में सरकारी दस्तावेज और रिकॉड रुम तक में पानी घुस गया है। शहर के होली गेट, डींग गेट, छत्ता बाजार, चौक बाजार, विकास मार्केट, पुराना बस स्टैन्ड और नया बस स्टैन्ड पर भी पानी भरा हुआ है।
मथुरा से गोवर्धन तक सड़कों पर पानी ही पानी नजर आ रहा है, परंतु भक्तों की भीड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। वो लगातार बढ़ती जा रही है। भक्तों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आ रही है। लोग बरसते पानी में, लगभग तैरते हुए 7 कोस की परिक्रमा लगा रहे हैं। शायद यही है भक्ति की शक्ति।