
अज्ञात चोरों ने घर में रखे 25 लाख रुपए नगद और 5 तोला सोना चुरा लिया। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। विधायक सिसौदिया अपने बेटे के पास इंदौर गए हुए थे। सूचना मिलते ही वे मंदसौर पहुंचे और उन्होंने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
भाजपा विधायक की मानें तो उन्होंने किसी काम के चलते बीते दिनों ही बैंक से 15 लाख रुपए निकाले थे। वहीं, 10 लाख रुपए घर में पहले से रखे हुए थे। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने में लगी है। यह खबर सनसनी की तरह फैल गई है। लोग यह अंदाज लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि 25 लाख रुपए नगदी उनके घर में क्या कर रही थी।