भोपाल में जारी हुआ युवक की पिटाई का तालिबानी वीडियो | BHOPAL NEWS

भोपाल। यहां 5 महीने पहले एक युवक को पेड़ पर उल्टा लटकाकर मारने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने उसे इस कदर पीटा कि वो मारे दहशत के 5 महीने तक चुप रहा। पिछले दिनों आरोपियों ने उसकी तालिबानी पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर लीक कर दी, तब लोगों ने उसे हिम्मत दिलाई और वो एफआईआर कराने के लिए तैयार हुआ। 

न्यू सुभाष नगर निवासी 18 वर्षीय मोहम्मद सलमान फ्लैक्स का काम करता है। शुक्रवार रात वह पार्षद मोहम्मद सगीर के साथ एमपी नगर थाने पहुंचा। सलमान ने पुलिस को बताया कि बीती 14 फरवरी को वह ज्योति टॉकीज में फिल्म देखने गया था। इस दौरान कुछ युवकों से झड़प हो गई। उसने एक सिख युवक की कॉलर पकड़ ली। करीब दस दिन बाद फ्लैक्स का ऑर्डर देने के लिए एक फोन आया। उसे आईएसबीटी बुलाया। वह पहुंचा तो सिख युवक समेत दस युवक उसे भोजपुर के जंगल में ले गए। पैर में रस्सी बांधकर पेड़ से उल्टा लटका दिया और पिटाई करने लगे। उसका वीडियो बनाया। इसके बाद उसे मिसरोद के पास छोड़ा और धमकाते हुए भाग निकले।

पिछले दिनों यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो शुक्रवार को पार्षद ने देखा तो सलमान को पहचान लिया। टीआई सूर्यकांत अवस्थी के मुताबिक अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में शून्य पर केस दर्ज कर लिया गया है। घटना आईएसबीटी की है, इसलिए केस डायरी गोविंदपुरा थाने भेजी गई है। पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!