Bhopal नहीं, अब Indore में बनेगी Film City

Bhopal Samachar
ऋषिकान्त सक्सेना/भोपाल। पिछले तीन सालों से भोपाल में फिल्म सिटी बनाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन अब यह प्रोजेक्ट इंदौर जा रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार पर्यटन विकास निगम इंदौर के पास देपालपुर में 57 एकड़ में फिल्म सिटी बनाने की तैयारी कर रहा है। 

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने फिल्म सिटी के निर्माण के लिए भोपाल से 15 किमी की दूरी पर बगरौदा गांव में 118 एकड़ जमीन चिन्हित की थी। आवास एवं पर्यटन विभाग ने इस बाबत पहले ही अधिसूचना जारी की थी, लेकिन फिल्म सिटी को बनाने के लिए कोई आगे नहीं आया।  इससे पहले पूर्व संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने चिकलोद में फिल्म सिटी के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया था, लेकिन उसके बाद यह मामला अटक गया। अब यह प्रोजेक्ट इंदौर के पास देपालपुर में लगाया जाएगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है।

पीछे हट गये थे शत्रुघ्न सिन्हा
शहर में फिल्म सिटी बनाने के लिए जिस जमीन का चुनाव किया गया है, वह बंगरसिया गांव में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मुख्यालय के पास है। फिल्म सिटी को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने भी योजना बनायी थी। वे यहां पर सिनेमेटोग्राफी, वीडियो एडिटिंग, स्टूडियो, ड्रेस और फैशन डिजाइनिंग, होटल और पार्क समेत बनाना चाहते थे लेकिन बाद में उनका प्रोजेक्ट भी ठंडे बस्ते में पड़ गया और किसी ने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया।

इंदौर रहा है फिल्मों का बड़ा डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर
इंदौर प्रदेश में फिल्मों के ड्रिस्ट्रिब्यूशन का एक बड़ा सेंटर रहा है। यहां पर फिल्मों के प्रमोशन को लेकर फिल्मी सितारों का आना-जाना लगा रहता है। मुंबई से सीधे कनेक्टिविटी होने के कारण यहां पर भी कई बार फिल्मों की शूटिंग की गयी। एमपीटीसी से जुड़े सूत्रों का कहना है देपालपुर में जगह मिलने के बाद उसको प्रमोट किया जाएगा, ताकि मुंबई की कंपनियां इसके लिए आगे आएं।

भोपाल में होती है शूटिंग
पहाड़ियों और झीलों की नगरी में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी हैं। पिछले दिनों प्रकाश झा ने शहर की पुरानी विधानसभा इमारत, तालाब और कुछ  पुरानी और नई इमारतों में अपनी फिल्म राजनीति की शूटिंग की थी। इस फिल्म में केटरीना कैफ, रणवीर कपूर और नाना पाटेकर समेत कुछ और कलाकार किरदार निभा रहे हैं। माना जाता है कि भारतीय फिल्म उद्योग के नामी गिरामी शख्सियत जैसे जीतेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, रजा मुराद और बोनी कपूर भी अलग-अलग मौकों पर फिल्म सिटी बनाने के लिए प्लान बना रहे थे, लेकिन कोई भी अंतिम निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!