7th Pay Commision: रेल कर्मचारियों को जुलाई से मिलेगा लाभ

नईदिल्ली। रेल कर्मचारियों को अगस्त में मिलने वाले जुलाई माह के वेतन से सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ मिल सकता है। इस पर मंत्रालय और रेलवे बोर्ड में दिन-रात काम चल रहा है। दिल्ली से नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे (एनएफआईआर) के राष्ट्रीय महामंत्री एम. रघुवैया ने चक्रधरपुर मंडल के मेंस कांग्रेस संयोजक शशि रंजन मिश्रा को एक पत्र भेजकर यह जानकारी दी है। 

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को केंद्र सरकार ने 29 जून को मंजूर किया था। इससे देशभर के तेरह लाख रेल कर्मचारी लाभान्वित होंगे।

हर माह अठारह हजार रुपये तक का फायदा
मेंस कांग्रेस के संयोजक के मुताबिक सातवां वेतन आयोग लागू होने के बाद रेल कर्मचारियों को वेतन में हर माह अधिकतम 18 हजार रुपये का लाभ होगा। न्यूनतम वेतनमान में सुधार की मांग पर रेलवे यूनियन के नेताओं व गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बीच बैठक हो चुकी है। इसमें एक कमेटी बनाकर सर्वे कराने पर रजामंदी बनी है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !