भोपाल। मप्र में फिलहाल 14000 पुलिसकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद 5000 नई भर्तियां की जाएंगी। शिवराज सिंह केबिनेट ने यह फैसला किया है। केबिनेट की मीटिंग गुरूवार 21 जुलाई 2016 को विधानसभा में हुई। अध्यक्षता सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की।
बता दें कि मप्र में पुलिस फोर्स की भारी कमी चल रही है। ऐसे में तमाम रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने के लिए कवायद शुरू हो गई है। फिलहाल 14000 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है। लिखित परीक्षाएं प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित की गईं है।
गुरूवार को हुई केबिनेट की मीटिंग में शेष बचे 5000 रिक्त पदों पर भी भर्ती की मंजूरी दे दी गई। शीघ्र ही इसका विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा।