
गुढ़ियारी के कृष्णा नगर में रहने वाली एक महिला की फेसबुक पर कैलिफोर्निया के टोनी कैरी नाम के पुरुष से दोस्ती हो गई थी और दोस्ती इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि महिला ने अपनी कुछ अंतरंग तस्वीरें कैरी टोनी को भेज दी। अब कैरी टोनी उन फोटो को सार्वजनिक करने की धमकी दे रहा है।
अब टोनी कैरी ने कोई सामान महिला के लिए भेजा है जिसे दिल्ली की एक कोरियर कंपनी वाले महिला को देने के एवज में 75 हजार रुपयों की मांग कर रहे हैं। महिला न तो रुपए देना चाहती है और न ही कोरियर लेना चाहती है लेकिन टोनी कैरी ने कोरियर नहीं लेने पर फोटो सार्वजनिक करने की धमकी दी है जिससे महिला डर गई है और इसकी शिकायत गुढ़ियारी थाने में की है।