भिंड के 41 स्कूलों की मान्यता समाप्त, 38 जांच की जद में

भिंड। छोटी छोटी दुकानों और 2 कमरे में किराए के मकान में चल रहे 41 स्कूलों की मान्यता समाप्त कर दी गई है जबकि 38 स्कूल जांच की जद में आ गए हैं। प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ हुई यह एक बड़ी कार्रवाई है। इन स्कूलों में आरटीई के नियमों का बड़ा उल्लंघन पाया गया है। 

इन 8 स्कूलों ने मान्यता नवीनीकरण के लिए किया था आवेदन
नेशनल पब्लिक प्रा/मा स्कूल बीटीआई रोड भिंड, सिटी मॉडल स्कूल एसएफ के सामने भिंड, चिल्ड्रन फ्यूचर अकादमी एमजेएस के सामने भिंड, चौधरी गजराज सिंह मिशन स्कूल फूफ, सरस्वती विद्या निकेतन तुलाकापुरा भिंड, जेएमबी पब्लिक स्कूल प्रा/मा स्कूल इंदुर्खी, दीनदयाल विद्या निकेतन केदारपुरा व महायर सनराइज पब्लिक स्कूल रौन।

निजी स्कूलों की मनमानी के दो उदाहरण
पहला उदाहरण शहर के सुभाष नगर में मेला के पास स्थित एचएन सेन्ट्रल स्कूल में सिर्फ दो कमरे ही थे, जो कि छात्रों की संख्या के हिसाब से पर्याप्त नहीं हैं। इसके अलावा यहां पर लाइब्रेरी, खेल मैदान आदि का अभाव था। पर्याप्त संख्या में स्टाफ भी स्कूल में नहीं है। वहीं दूसरा उदाहरण लहार रोड पर स्थित निरंजन प्राथमिक माध्यमिक स्कूल तो एक दुकान के भीतर चल रहा था। यहां संचालक ने बाहर शटर लगा रखा था। इसके अंदर सिर्फ नाम मात्र के कमरे ही थे। इसके अलावा अन्य नियम का भी पालन नहीं किया जा रहा था।

33 निजी स्कूलों की मान्यता समाप्त
शांति विद्या निकेतन वीरेन्द्र वाटिका के पास भिंड, हर उमरेश्वर ज्ञान मंदिर ऊमरी भिंड, श्रीबजरंग प्रा/मा स्कूल, एसजीएस (संजय गांधी मिशन) प्रा/मा स्कूल भिंड, डॉ. भीमराव अंबेडकर मिशन स्कूल जामना रोड, डीएव्ही प्रा/मा स्कूल स्वंतत्र नगर, एसएसडी प्रा/मा स्कूल गुलाबबाग, विशाल मेमोरियल प्रा/मा स्कूल अविनाशी नगर जामपुरा, चिल्ड्रन्स हैप्पी होम प्रा/मा स्कूल भिंड, जनता प्रा/मा स्कूल शिवहरेकापुरा, गैलेक्सी चिल्ड्रन अकादमी बी ब्लॉक शास्त्री नगर, सन्मति पब्लिक स्कल इटावा रोड, दुर्ग विद्या निकेतन प्रा/मा स्कूल द्वारिका नगर, एचएसआर मॉडल स्कूल खिड़किया मोहल्ला, एचएन सेन्ट्रल स्कूल सुभाष नगर मेला के सामने, डीआरजी पब्लिक स्कूल बायपास भारौली रोड, आलोक प्रा/मा स्कूल ऊमरी, जय गुरुदेव प्रा/मा स्कूल किटी, छविराम अर्गल प्रा/मा स्कूल नयागांव, सरस्वती ज्ञान मंदिर, गुरूकृपा अकादमी अकोड़ा, गुरूकुल विद्या निकेतन अकाेड़ा, एसएलआर पब्लिक स्कूल अकोड़ा, अल मिजजी मदरसा अकोड़ा, जेएस पब्लिक स्कूल ऊमरी, परमानंदन ग्लोबल स्कूल इटावा रोड भिंड, हुलासराय प्रा/मा स्कूल अकहा, संस्कार विद्यापीठ दबोहा, लाल बहादुर शास्त्री प्रामा स्कूल लहार रोड भिंड, निरंजन प्रा/मा स्कूल, अशा प्रा/मा स्कूल अशोकनपुरा मिहोना, पारस कॉन्वेंट स्कूल रौन।

इन 38 निजी स्कूलों की जांच के लिए कमेटी गठित, जल्द सौपेंगे रिपोर्ट
शिवालिक प्रा/मा स्कूल वीरेन्द्र वाटिका भिंड, न्यू मनीष प्रा/मा स्कूल फूप, आरबीएस स्कूल ऊमरी, लक्ष्मीबाई विद्यालय प्राथमिक/माध्यमिक सुभाष नगर भिंड, एनडीएस एज्यूकेशन अकादमी भारौली रोड भिंड, एक्सीलेंसवेली सेंटर नेशनल प्रा/मा स्कूल फूप, न्यू नेशनल काॅन्वेंट स्कूल ब्लॉक कॉलोनी के सामने भिंड, आरपीएस अकादमी ऊमरी, विद्याविकास कॉन्वेंट स्कूल ब्रह्मपुरी भिंड, किड्सवेली प्रा/मा स्कूल भिंड, एबनेजर मिशन प्रा/मा स्कूल शिवहरेकापुरा भिंड, एलीअजर मिशन स्कूल शिवहरेकापुरा भिंड, सुपर नेशनल स्कूल विजय नगर भिंड, एमएस मेमो स्कूल फूप, विकास कान्वेंट प्रा/मा स्कूल भारौली रोड, शाइनिंग केरियर स्कूल हेवदपुरा रोड भिंड, बीएस विद्या मंदिर बीटीआई रोड भिंड, सरस्वती ज्ञान मंदिर भारौली रोड भिंड, गोल्डन वैली प्रा/मा स्कूल शास्त्री नगर भिंड, सिद्धेश्वर प्रा/मा स्कूल अकहा, रघूकुल काॅन्वेंट स्कूल नयागांव, शिवाजी विद्या निकेतन नयागांव, फूलमति विद्या निकेतन नयागांव, ऋषिश्वर प्रा/मा स्कूल अकोड़ा, जेएस पब्लिक स्कूल बिलाव, फॉनचून बेली स्कूल लहार रोड, एसआरडी प्रा/मा स्कूल लहार रोड, वंडर पब्लिक स्कूल लहार रोड, न्यू रीजनल स्कूल भिंड, सरस्वती विद्या निकेतन मिहोना, चिमनाजी महाराज प्रा/मा स्कूल अचलपुरा, सौभरि गुरूकुल अकादमी मिहोना, श्रीराम काॅन्वेंट स्कूल अंतियनकापुरा, महात्मा ज्योतिबाराव फुले अकादमी मिहोना, ए-वन एक्सीबर स्कूल मेंहदा, जनता प्राथमिक स्कूल मानगढ़, श्रीपरशुराम सर्वोदय आश्रम माध्यमिक स्कूल जैतपुरामढी, अशोक पब्लिक स्कॉलर स्कूल मछण्ड।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !