कोबरा ने 3 बार डसा, फिर भी मुकाबला करती रही 9 वर्षीय खुशबू | brave girl

गुना। सांप का नाम सुनकर ही लोग सिहर जाते हैं और कोबरा को सामने देखते ही अच्छे अच्छे बेहोश हो जाते हैं परंतु 9 साल की खुशबू ने ना केवल पूरी हिम्मत के साथ कोबरा सांप का मुकाबला किया बल्कि 3 बार डस लिए जाने के बाद भी वो जिंदा है। 

जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर स्थित मावन गांव में रहने वाली विष्णु रजक की 9 वर्षीय बेटी खुशबू की हिम्मत की डॉक्टर तक दाद दे रहे हैं। बच्ची का इलाज कर रहे शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एसपी जैन एवं डॉ. स्वाति जैन का कहना है कि बच्ची बहुत हिम्मती है। उसे तीन बार कोबरा सांप ने डसा था। जिस पैर में सांप ने डसा था, वह सूज गया था। परिजन उसे इलाज के लिए लेकर आए। खुशबू पर हमला करने वाले सांप को ग्रामीणों ने मार दिया था। डॉक्टर ने मृत सांप को अस्पताल मंगवाया फिर इलाज कराया।

डॉ. एसपी जैन ने बताया कि सांप के काटने पर अगर उसकी प्रजाति का पता चल जाता है तो इलाज करने में आसानी होती है। इसलिए मृत सांप को मंगाया था। करीब 15 हजार रुपए कीमत की दवाएं अस्पताल से ही मुफ्त दी जाती है।

कैसे हुआ सांप से मुकाबला
खुशबू ने बताया कि वह काम कर रही थी। इसी बीच एक कोने से सांप निकला और उसके सामने आ गया। 3 बार काटा, वह लगातार हमला कर रहा था। मैं घबराई नहीं। सांप को भगाने की कोशिश की, लेकिन वह पलटकर हमला कर रहा था। इस वजह से उसे हाथ में उठाकर दूर उछाल दिया।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!