
नेम सिंह - मौसेरे भाई की जगह परीक्षा देने पहुंचा
सागर इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी से ग्राम जिंदपुर, आगरा निवासी 35 वर्षीय नेम सिंह को पकड़ा था। उसका बायो मेट्रिक्स में थंब इम्प्रेशन नहीं मिल रहा था। जब उसका थंब देखा तो उसमें फेवीक्विक लगा हुआ था। सख्ती से पूछताछ में उसने बता दिया कि वह अपने मौसेरे भाई अनिल सिंह जाट (20) की जगह परीक्षा देने आया था। अनिल सिंह मूलत: ग्राम रिठौरी, आगरा का रहने वाला है। पुलिस ने नेम सिंह के साथ अनिल सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है।
प्रवीण कटियार- मोहन सिंह बनकर आया
अयोध्या बायपास स्थित एसआईआरटीई काॅलेज सेंटर पर प्रवीण कटियार (26) परीक्षा देने पहुंचा था। यहां प्रवेश पत्र और आवेदन फॉर्म में फोटो अलग-अलग थीं। जब ऑब्जर्वर ने पूछताछ की तो वह सच ज्यादा देर छिपा नहीं सका। मूलत: भोगचीपुर, कानपुर निवासी प्रवीण की मुलाकात ग्वालियर में एक दलाल से हुई थी। उसने प्रवीण को नूराबाद, मुरैना निवासी मोहन सिंह मेकाड़ी की जगह परीक्षा में शामिल होने के लिए तैयार किया था। उससे 80 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था।