
चर्चा में भारतीय किसान संघ मध्यप्रदेश के तीनों प्रांत सहित प्रदेश पधादिकारियों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक कर प्रदेश में किसानों से सम्बंधित विभिन्न मुददो पर चर्चा की एवं उक्त तीनों मांगों के संबंध में बीमा राशि को अनुपूरक बजट में पारित कर अतिशीघ्र वितरित करने का निर्णय हुआ तथा अस्थायी विधुत् कनेक्शन को स्थाई करने की मांग पर मुख्यमंत्री ने किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ पुनः बैठक के लिये समय की मांग की, 5 अगस्त को स्थाई विद्युत कनेक्शन के संबंध में संघ के पदाधिकारियों के साथ पुनः बैठक कर होगा निर्णय।
उपरोक्त विषयों में सरकार के झुकाव और सहमति होने पर 22 जुलाई को होने वाले विधानसभा घेराव को किसान संघ ने स्थगित करने का निर्णय लिया है।