
55 से 65 फीसदी अंक लाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को तीन महीने का नोटिस थमाया। 65 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वालों की संविदा अवधि एक साल बढ़ा दी। ये अधिकारी व कर्मचारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला लेखा अधिकारी, लेब टेक्नीशियन समेत अन्य पदों पर कार्यरत हैं।
महासंघ बोला- गलत किया, आंदोलन करेंगे
मप्र संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष रमेश राठौर और कर्मचारी नेता अरुण द्विवेदी का कहना है कि मिशन ने नियम विरुद्ध यानी परीक्षा अप्रेजल लिया। यह काम अपने स्तर से ही निपटा दिया। इसकी बाकायदा अनुमति साधारण सभा और कार्यकारिणी समिति से लेना था। हमने गुरुवार को संगठन की बैठक बुलाई है। इसमें प्रदेशव्यापी आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। यह भी विसंगति है कि रेगुलर कर्मचारियों से अप्रेजल नहीं लिया गया। मिशन ने यह गलत किया है।