भोपाल। पेपर लीक माफिया के नाम से कुख्यात बेदीराम ने एसटीएफ के सामने पूछताछ के दौरान एक बड़ा खुलासा किया है। उसने रिमांड के दौरान बताया कि मप्र पीएससी 2012 का पर्चा उसने ही लीक किया था। पर्चा कटनी के एक होटल से लीक किया गया था। इस होटल में परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को पेपर दिया गया था। बेदीराम ने यह भी बताया कि यह पर्चा आगरा प्रिटिंग प्रेस से हासिल किया गया था।
गौरतलब है कि बेदीराम छत्तीसगढ़ पीएससी 2011 पेपर लीक मामले में रायपुर जेल में बंद था, उसी समय एमपी पीएससी के पेपर होने वाले थे। आगरा की प्रिटिंग प्रेस से पीएससी 2012 के पेपर लीक होने के बाद दीपक के पास पहुंचे थे लेकिन, एसटीएफ को इस बात की तस्दीक करने में अभी समय लगेगा कि यह पेपर कहां छपवाए गए थे? पर्चा आते ही इसे पहले बनारस और मिर्जापुर भेजा गया। इसके बाद कटनी के एक होटल में छात्रों को यह पेपर मुहैया करवाया गया था। पेपर को कितनी कीमत में बेचा गया था, इस बारे में खुलासा नहीं हुआ है।