
मप्र में पुलिस कांस्टेबल के 14 हजार पदों के लिए व्यापमं को परीक्षा आयोजित करना है। इसके लिए करीब सवा नौ लाख आवेदन आए हैं। इनमें से 1 लाख 19 हजार स्नातक, 14 हजार 562 पोस्ट ग्रेजुएट, 9629 इंजीनियर और पीएचडी धारक शामिल हैं। व्यापमं के डायरेक्टर भास्कर लक्षकार ने बताया कि परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इनमें करीब पांच लाख ऐसे युवा है, जिन्होंने हायर सेकंडरी पास की है। इसके अलावा 3438 डिप्लोमा होल्डर्स ने भी आवेदन किए हैं। इनके वेतन का पे बैंड 5200 से 20200 है। जिसमें अतिरिक्त ग्रेड पे 1900 रुपए शामिल है।
पहले भी किए आवेदन
यह पहला मौका नहीं है कि इतने पढ़े लिखे आवेदकों ने इन पदों के लिए आवेदन किए हैं। इसके पूर्व भी वन रक्षक की परीक्षा में 12 हजार इंजीनियरों ने आवेदन किया था। 34 पीएचडी होल्डर भी इसमें शामिल थे।